लातेहार, नवम्बर 20 -- बेतला, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेतला-केचकी मार्ग स्थित सरईडीह मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में चालक समेत तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के द्वारा बरवाडीह सीएचसी भेज दिया गया। बताया गया कि ग्राम केचकी के परहिया टोला निवासी बबलू परहिया अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से कुटमू साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इसी दौरान सरईडीह मोड़ के पास विपरीत दिशा से काफी तेज और असंतुलित गति से आ रही दूसरी बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चालक बब्लू परहिया और उसपर सवार विकास परहिया व एक अन्य साथी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। समाचार भेजे जाने तक बरवाडीह पुलिस को सूचना नहीं ...