उन्नाव, अप्रैल 20 -- असोहा। थाना क्षेत्र के मौरावां कालूखेड़ा मार्ग स्थित पारा मोड के पास शनिवार दोपहर दो बाइक की सीधी भिड़ंत में वृद्ध किसान की मौत और भतीजा जख्मी हो गया। मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव के रहने वाले वृद्ध किसान मंगल गौतम अपने भतीजे मंदीप के साथ शनिवार दोपहर बाइक से रुपये निकालने भवानीगंज बैंक गए थे। वापस आते से मौरावां कालूखेड़ा मार्ग स्थित पारा मोड के पास सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे मंगल चोटिल हो गए। परिजन मंगल व मंदीप को सीएचसी असोहा लाए। जहां डाक्टर ने मंगल को मृत घोषित कर दिया। जबकि मंदीप का इलाज चल रहा। पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मंगल की मौत से पत्नी रज्जो देवी सहित बेटा सूरज व बेटी रेनू रो रोकर बेहाल होती रही। थाना प्रभारी विमल कांत ने बताया कि शव को पोस...