हरदोई, नवम्बर 11 -- बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बेनीगंज प्रतापनगर मार्ग पर स्थित झरोइया गांव के सामने मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रतापनगर की ओर से बेनीगंज जा रही बाइक तेज रफ्तार में थी। घायलों की पहचान ललित और रामकुमार निवासी वासी थाना हरियावां के रूप में हुई है, जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में लेकर प्रतापनगर पुलिस चौकी में खड़ा कराया। चौकी प्रभारी ने घायलों को एंबुलेंस से कोथावां सीएचसी भेजवाया। वहां से गंभीर हालत के चलते तीनों को हरदोई रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...