उन्नाव, सितम्बर 16 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंशीगंज अजगैन मार्ग पर गुरुवार देर शाम दो बाइक की भिड़ंत में ऐ युवक जख्मी हो गया था। सोमवार रात लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक की पत्नी ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। कायमपुर निवरबारा गांव की रहने वाली सरिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार शाम पति राम भजन बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बीरुगढी गांव के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने टक्कर मार जख्मी कर दिया था। घायल अवस्था में मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन हालत नाजुक होने पर ल...