लातेहार, दिसम्बर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । कुटमू-बरवाडीह मार्ग स्थित कब्रिस्तान के पास शनिवार को दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक पर सवार महिला समेत दो लोग गिरकर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ग्राम पोखरीकला के क्यूम अंसारी अपनी पत्नी मफिदा बीबी को लेकर बाइक से बरवाडीह जा रहे थे। इसी दौरान कब्रिस्तान के पास विपरीत दिशा से काफी तेज गति से आ रही एक बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। इसमें गिरकर मफिदा और दूसरा बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में दोनों घायलों को इलाज के लिए आसपास के लोगों के सहयोग से बरवाडीह सीएचसी भेज दिया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सीएचसी के डॉक्टर ने घायल मफिदा की मेदिनीगनरसदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इसकी सूचना पाकर बरवाडीह पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी अनुराग ...