आरा, अक्टूबर 15 -- आरा, हि.सं.। शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप बुधवार की सुबह दो बाइक की भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये। इनमें दो का इलाज आरा सदर अस्पताल, जबकि एक का निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में एक बाइक पर सवार देवढ़ी गांव निवासी 50 वर्षीया आरती देवी और गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी 23 वर्षीय भोलेनाथ कुमार, जबकि दूसरी बाइक सवार सहार थाना क्षेत्र के छोटकी खड़ाव गांव निवासी 18 वर्षीय आदर्श कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आदर्श कुमार अपने गांव से आरा जेल पर किसी व्यक्ति से मुलाकात करने जा रहा था। दूसरी बाइक पर सवार आरती देवी अपने एक रिश्तेदार के साथ आरा आ रही थी। जीरो माइल के समीप दोनों की बाइक की आपसी भिड़ंत हो गई। इससे तीनों जख्मी हो गये। घायलों में भोलेनाथ कुमार और आदर्श कुमार ...