गया, नवम्बर 2 -- शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर सलैया गांव के पास गोपालपुर-सगाही ग्रामीण मार्ग पर रविवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा महाबोधि अस्पताल के करीब हुआ है। मौके पर पहुंचे शेरघाटी के थानेदार और ट्रेनी डीएसपी अभिषेक कुमार और इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के चरकेरिया गांव के मो. नेहाल और मगध विश्वविद्यालय के पिपरहिया गांव के धनिल कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की सीधी टक्कर के कारण हादसा हुआ है। मौके पर मौजूद घोड़ीजरा गांव के पंकज कुमार और नयन बीघा के नवीन कुमार ने बताया कि जीटी रोड की तरफ जा रही बाइक पर दो युवक क्रमशः नेह...