देवरिया, जुलाई 23 -- रामलक्षन, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली लुअठही चौराहे के समीप मंगलवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक किशोर की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। किशोर की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। रुद्रपुर कोतवाली के श्रीनगर कोल्हुआ के रहने वाले गिरीश नारायण का नवासा रामपुर कारखाना के बीबीचक में है। उनका बेटा प्रदीप यादव अपने मित्र आलोक यादव (17) पुत्र महेंद्र यादव और नवनीत पुत्र वकील यादव के साथ बाइक से बीबीचक गया था। शाम को तीनों एक ही बाइक से लौट रहे थे। अभी रुद्रपुर के लुअठही चौराहे के समीप पहुंचे थे कि साम...