रुद्रपुर, जनवरी 31 -- खटीमा। दो बाइक की भिड़ंत में चार स्कूली बच्चे घायल हो गए जिन्हे 108 से उप चिकित्सालय भर्ती कराया गया वही एक गंभीर घायल छात्र को हायर सेंटर रेफर। किया गया है। बता दे की बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल चल रहे है शुक्रवार को देवरी इंटर कॉलेज का छात्र पवन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी जीरो बंधा स्कूल की ही दो छात्राओं भावना और रोशनी के साथ बाइक से ब्राइट स्कूल प्रतापपुर में बायोलॉजी कक्षा 12 बोर्ड का प्रैक्टिकल देने जा रहे थे की सामने से एक स्कूली छात्र निशांत सिंह जो झनकट से ज्ञानदीप स्कूल देवरी में बाइक से जा रहा था जसारी के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से दूसरी बाइक में जा घुसा जिससे दोनो बाईक में सवार सभी स्कूली छात्र छात्राएं घायल हो गए।दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने 108 को दी जिससे सभी को उप चिकित्सालय भर्ती कर...