उन्नाव, मई 9 -- सफीपुर। माखी थाना क्षेत्र के बरभौंला गांव के पास दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक व अधेड़ घायल हो गया। संडीला हरदोई मार्ग स्थित रऊखेड़ा गांव निवासी राम स्वरूप का 19 वर्षीय बेटा आकाश शुक्रवार को भाभी रजनी व भतीजे पीहू के साथ बाइक से कानपुर जा रहा था। चकलवंशी परियर मार्ग के बरभौला गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में आकाश व दूसरी बाइक सवार अतहा गांव निवासी वृद्ध राघवेंद्र पुत्र शिवस्वरूप घायल हो गए। जबकि रजनी व पीहू बाल.बाल बच गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...