उन्नाव, नवम्बर 30 -- परियर। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौदा मझवारा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय अनूप सिंह शुक्रवार देर शाम सफीपुर किसी काम से गए थे। देर रात घर वापस हो रहे थे। तभी परियर सफीपुर मार्ग स्थित बाबा कुटी से मरौंदा मोड के पास अचानक तेज रफ्तार से सामने आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह घायल हो गया। बाइकों के आमने-सामने टकराने से अनूप हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया। अनूप सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही और दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...