मधुबनी, नवम्बर 8 -- हरलाखी। साहरघाट दरभंगा स्टेट हाईवे 75 पर गुरुवार की देर रात बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। दो बाइक की टक्कर होने से पांच लोग जख्मी हो गए। वहीं इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रेफर है और एक को हल्की चोटें आई है। मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के मिनती गांव निवासी गंगा मंडल के 17 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार तीन युवक अपने गांव से बैंगरा चौक पर जा रहे थे। सामने से ठोकर मारने वाली बाइक पर भी तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बैंगरा चौक के समीप दोनों बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार क...