प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से मासूम बच्चे के साथ दवा लेने के लिए तहसील मुख्यालय जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए। पट्टी थाना क्षेत्र के कलिनापुर गांव के रहने वाले लालजी यादव 45 वर्ष पुत्र जगन्नाथ शनिवार सुबह दो वर्षीय मासूम बेटे कृष्णा पुत्र विनोद यादव को लेकर दवा लेने के लिए तहसील मुख्यालय आ रहा था। वह ढकवा-पट्टी मार्ग पर सब्जी मंडी के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साथ बैठा मासूम और लालजी घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर पीछे बैठी 20 वर्षीय सानिया खान पुत्री मुन्ना खान निवासी पीथापुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों...