साहिबगंज, अप्रैल 15 -- बरहड़वा,प्रतिनिधि। पतना-केन्दुआ पथ पर मायरापाड़ा विद्यालय के पास ऑटो व बाइक की टक्कर में दो पुरुष व एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक चालक रांगा थाना क्षेत्र के दुग्गी मालतो और सफीक मालतो बाइक लेकर केंदुआ की ओर जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के साथ आमने-सामने टक्कर हो गया। हादसे में बाइक चालक दुग्गी मालतो और बाइक पर सवार सफीक मालतो और ऑटो में सवार चांदना निवासी मालती हेम्ब्रम घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा ले आया। चिकित्सक डॉ पंकज कर्मकार ने प्रारंभिक इलाज के बाद बाहर रेफर कर दिया है। बाइक चालक दुग्गी मालतो की स्थिति काफी गंभीर बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...