मधेपुरा, नवम्बर 15 -- आलमनगर एक संवाददाता। आलमनगर-करामा पीडब्ल्यूडी सड़क में बड़ी बगीचा के पास दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। तीनों युवक की हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार के दोपहर की बतायी जा रही है। बताया गया कि बाइक पर सवार नगर पंचायत अंतर्गत हरिहर टोला निवासी विक्रम कुमार और बड़ी फटोरिया का सन्नी कुमार बाइक पर सवार होकर फॉर्म भरने के लिए करामा कॉलेज जा रहा था। जहां जाने के दौरान बड़ी बगीचा के पास अचानक तेज रफ्तार वाहन के आ जाने से दो बाइक सवार असंतुलित होकर आपस में टकरा गया। जिसमें दूसरे बाइक पर सवार बड़ी बगीचा निवासी राजेश कुमार व कॉलेज जा रहे उक्त बाइक सवार सहित तीनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सभी जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों के मदद से सामुदायि...