मधुबनी, अप्रैल 24 -- हरलाखी, एक संवाददाता। करुणा गांव के निकट एनएच 227 सड़क पर बुधवार को दोपहर दो बाइक की टक्कर में महिला समेत तीन लोग जख्मी जो गए। जिसमें एक महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में घायलों को उठाकर बाइक से उमगांव सीएचसी में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने सभी का उपचार किया। एक बाइक पर सवार घायलों की पहचान नेपाल के मझौरा गांव निवासी श्रवण दास, उसकी फुआ बबिता देवी और दूसरे बाइक पर सवार घायल महिला की पहचान नेपाल के ही मुस्कान खातून के रूप में हुई है। घायल महिला मुस्कान के पति मो आरिफ ने बताया कि वे लोग जयनगर बैरा गांव से सिसौनी जा रहे थे। वहीं नेपाली बाइक सवार जयनगर से अपने गांव नेपाल मझौरा जा रहे थे। बताया जा रहा है नेपाली बाइक सवार ने पीछे से आगे वाले बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक...