देवघर, मई 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर-गोड्डा सड़क दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औरतारा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से दवा दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरैयाहाट थाना के धनवैय गांव निवासी 50 वर्षीय मनोज कुमार साह के रूप में की गई है, जो हंसडीहा में दवा की दुकान चलाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह वह बाइक से किसी कार्यवश जा रहे थे। इसी दौरान औरतारा मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सरैयाहाट स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां परिवार के लेगों ने उसे सदर अस्पताल लाया गया ...