गोरखपुर, फरवरी 13 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के नई बाजार-चौरीचौरा मार्ग पर स्थित बेलही मोड़ हनुमान मन्दिर के पास गुरुवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को पीएचसी ब्रह्मपुर पहुंचाया गया। उनकी हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देवरिया के रुद्रपुर निवासी राजन (40) अपनी पत्नी जया देवी (35) के साथ किसी काम से बाइक से नई बाजार होते हुए चौरीचौरा जा रहे थे। चौरीचौरा के तरफ से झंगहा क्षेत्र के बेनीजोत खरहरा निवासी राहुल (30) व गहिरा निवासी सूरज (26) वापस आ रहे थे। सड़क पर एक युवक अपनी बाइक को लहरा रहा था। उसे बचाने के चक्कर में दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इसमे दोनों बाइक पर सवार दंपति सहित ...