चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- गोइलकेरा,संवाददाता। गोइलकेरा-सेरेंगदा मार्ग में बेड़ा हुंडरू गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोइलकेरा में प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा रेफर कर दिया गया है। घायलों में जयपाल जोंको (28 वर्ष), माटा बोदरा (25 वर्ष) और गंगाराम बोदरा (24 वर्ष) की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक तामसाई के पास लेसोड ईकीर के रहने वाले हैं। शुक्रवार को तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोइलकेरा के साप्ताहिक हाट बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। बाइक को माटा बोदरा चला रहा था। तीनों शराब के नशे में थे। बेड़ा हुंडरू स्कूल के पास बाइक सवारों ने घोड़ाडूबा के डाईसोरा टोला निवासी शिव चरण गागराई (58 वर्ष) की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर स...