सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम जबजौवा गांव के पास बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में सवार चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को बेंवा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर दो की गंभीर हालत को देखते हुए बस्ती रेफर कर दिया गया। जबकि दो का इलाज जारी है। दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भलुवाही निवासी सिंहल (35) पुत्र विजय दास भतीजे करन (15) के साथ पैशन बाइक से इलाज के सिलसिले से बस्ती जा रहा था। लगभग 2 बजे डुमरियागंज बस्ती मार्ग पर स्थित जबजौवा गांव के पास पहुंचा था कि बेवा की तरफ़ से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिस पर गोरखपुर जनपद के गीडा थाना के नौसढ़ निवासी संदीप अग्रहरि (38) व उसके भाई सतीश अग्रहरि (45) पुत्रगण लक्ष्मी प्रसाद सवार थे...