देवघर, जुलाई 30 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ देवघर मुख्य सड़क एनएच 114 ए पर चन्द्रवंशी पेट्रोल के समीप दो बाइक में टक्कर हो गया। जिसमें खागा थाना में कार्यरत चौकीदार श्यामसुंदर मिर्धा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि खागा थाना का चौकीदार देवघर की ओर जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा जाने से सड़क पर गिर गया। जिससे उसका कंधा फैक्चर हो गया व शरीर के अन्य अंगों में गम्भीर चोट आई थी। इधर सूचना मिलते ही सारठ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल चौकीदार को उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया। जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ के लिए देवघर रेफर कर दिया। वहीं दुर्घटना में शामिल एक अन्य बाइक चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...