गोरखपुर, फरवरी 17 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र में रविवार की शाम 7.30 बजे फुटहवाइनार-सोनबरसा मार्ग पर एक स्कूल के सामने रविवार को 6.30 बजे दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी चौरीचौरा ले जाया गया। जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के गौनर गांव के मकटोला निवासी और गांव के कोटेदार 43 वर्षीय धनंजय पासवान पुत्र स्व. रामकेवल पासवान अपनी बाइक से फुटहवाइनार से सोनबरसा बाजार की तरफ जा रहे थे। अभी वह इस मार्ग पर स्थित वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल के सामने पहुंचे थे कि सामने से बारात जा रहे थानाक्षेत्र के सरैया गांव के लठौरवा टोला निवासी 20 वर्षीय चन्दन उर्फ भकोल पुत्र रामा व 18 वर्षीय नीरज की बाइक से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो ग...