गिरडीह, अक्टूबर 11 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद मधुपुर एनएच पथ पर शुक्रवार शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे में घायल परिवार देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के रहनेवाले हैं। इसमें अमित कुमार झा व उनकी पत्नी रंथा देवी, अनुज आकाश कुमार झा एवं आशीष कुमार झा शामिल हैं। बताया जाता है कि अमित अपनी पत्नी और दो भाइयों के साथ गिरिडीह से देवीपुर की और बाइक से जा रहे थे। घुठिया हाई स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार पति पत्नी और दो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दि...