कटिहार, जून 17 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के एसएच 77 पर मध्य विद्यालय ललहरिया के समीप दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना पांच बजे की है। दूसरा युवक राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष कुमार बाइक चलाकर कुरसेला से पोठिया की ओर जा रहा था। इसी बीच दाहिने मुड़ने के क्रम में पीछे से आ रही। बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से आगे की बाइक अचानक मुड़ने के कारण बाइक पर नियंत्रण नहीं कर पाया और सीधे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चांदपुर पश्चिम पंचायत के नरैहिया वार्ड संख्या 12 निवासी पंकज यादव का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार बबलू मल्लिक का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है। जबकि घटना में शामिल दूसरी बाइक पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वह...