पूर्णिया, जून 8 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत कुर्सेला-जोगबनी स्टेट हाईवे पर आदर्श मध्य विद्यालय चंदवा के समीप शनिवार शाम करीब चार बजे तेज रफ्तार दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे एक की मौत रास्ते में हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के महुआ टोला गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद जुनेद उर्फ डोमी पिता स्वर्गीय मोहम्मद राजू के रूप में हुई है। मोहम्मद मीरगंज मस्जिद टोला निवासी मोहम्मद दिलखुश, मोहम्मद गौस गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना पाकर मीरगंज पुलिस घटना...