सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग व सेवरा गांव के बीच एनएच-730 पर शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ढेबरुआ थाना क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग गांव निवासी इस्तियाक अहमद (35) पुत्र फसीउद्दीन की मौत हो गई है। धीरज यादव (30) पुत्र जगदम्बा यादव, राहुल यादव (23) पुत्र राम नेवास और अमन(17) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी महादेव थाना इटवा घायल हो गए हैं। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग निवासी इस्तियाक अहमद (35) पुत्र फसीउद्दीन बढ़नी से बाइक लेकर घर आ रहे थे। जैसे अपने गांव के पास पहुंचे तभी इटवा की तरफ से आ रही बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। घटना को देखकर राहगीरों ने घायलों को बढ़नी पीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने दुधवनिया बुजुर्ग गांव निवासी इस्तियाक अहमद को मृत घोषित ...