चतरा, जनवरी 20 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि । चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में पत्थलगड्डा के नोनगांव मोड़ के समीप दो बाईकों में हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर ईलाज के लिए एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेजा है। घटना मंगलवार दोपहर के तीन बजे की है। ज्ञात हो कि घायल बलबल मेला से लौट रहे थे। गोपीपुर और नोनगांव के बीच पक्की सड़क में स्प्लेंडर प्लस और होंडा शाइन बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में तिलैया गांव निवासी बिनोद भोक्ता पिता भुवनेश्वर भोक्ता और सोहर सिमरिया निवासी अर्जुन भुइयां पिता भजन भुइयां और रंजीत भुइयां पिता प्रमोद भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार एक बच्ची भी घायल हुई है, हालांकि वह बाल-बाल बच गई। दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी रा...