मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर धरहरा पथ पर बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों में गोविंदपुर निवासी साजन कुमार और गोलू कुमार जबकि दूसरी बाइक पर सवार घटवारी निवासी विकास कुमार और आयुष कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को पहले धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...