चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाईबासा, संवाददाता। दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से तीन लोग जख्मी हो गए है। इसमें एक युवती भी शामिल है। जख्मियों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत पडसा गांव निवासी 25 वर्षीय प्रवीन देवगम, हरिला गांव निवासी 18 वर्षीय सपना पूर्ति और एक अज्ञात युवक शामिल है। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के लगभग 3. 30 बजे एक बाइक पर सवार होकर प्रवीण देवगम और सपना पूर्ति शहर से हरिलाल जा रहे थे। रास्ते में मुफस्सिल थाना के पमपडा गांव के पास विपरीत दिशा से एक बाइक से आ रहे अज्ञात युवक का प्रवीण के बाइक के साथ आमने-सामने भीडंत हो गई। इस दौरान तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर प्रवीण देवगम को घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाई। वहीं, 108 एम्बुलेंस में सपना व अज्ञात युवक को उठा कर सद...