जामताड़ा, अप्रैल 20 -- दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,हादसे में पांच लोग घायल नारायणपुर। प्रतिनिधि थाना क्षेत्रन्तर्गत वन प्रक्षेत्र कार्यालय नारायणपुर स्थित गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट पर रधुनाथपुर जंगल के समीप शनिवार की अपराहन करीब 3:30 बजे दो बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार कुल पांच घायल हो गए। जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा मो अफलान भी शामिल है। वहीं घायलों में देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्रन्तर्गत चरघरा निवासी शहाबुद्दीन अंसारी,नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी मो युनूस मियां एवं गिरीडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्रन्तर्गत केराडीह निवासी राम मरांडी व रमेश मरांडी शामिल है। इन सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर पहुंचाया गया। जहां ऑन डयूटी मौजूद चिकित्सक ...