जामताड़ा, नवम्बर 15 -- दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,एक की मौत व चार गंभीर नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर-बुधूडीह मुख्य सड़क पर भैयाडीह (बथानबाड़ी) गांव के समीप शनिवार शाम करीब 5:00 बजे दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव निवासी विशाल यादव(उम्र-करीब 16 वर्ष)के रूप में हुई। वहीं घायलों में पोस्ता गांव निवासी राजू यादव(उम्र-करीब 20 वर्ष),भेलाटांड़ गांव निवासी राजू पंडित उर्फ राजकुमार (उम्र-करीब 18 वर्ष) व परिमल पंडित (उम्र-करीब 17 वर्ष) एवं कुरता गांव निवासी सोनू पंडित (उम्र-करीब 20 वर्ष) शामिल है। इन सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार ...