दुमका, फरवरी 21 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा रामगढ़ मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के खुहटन गाँव के समीप बुधवार देर रात दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो महिला सहित तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायल महिला की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी सिंदुरिया गांव निवासी पूजा कुमारी 22 व खुशबू कुमारी 14 जबकि दूसरे बाइक पर सवार बारा पघार गांव निवासी रावण यादव 24 के रूप में की गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रावण यादव बाइक लेकर रामगढ़ के रास्ते हंसडीहा की और जा रहे थे वही दुसरे बाइक पर सवार पूजा कुमारी व खुशबू कुमारी अपने संबंधी के साथ बाइक पर सवार होकर विपरीत दिशा स आ रही थी इसी बीच बाइक असंतुलित होकर एक दूसरे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दोनों बाइक पर सवार चार लोगों में से दो महिला ...