मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के रहुआ-संग्राम गांव में मुख्य सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन सवार जख्मी हो गए। घटना मधेपुर-भेजा मुख्य सड़क पर रहुआ-संग्राम में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे घटित हुई। घायलों में एक बाइक पर सवार मधेपुर थाना के प्रसाद गांव का सुनील सदाय (30) एवं नीरो सदाय (28) बताया गया है। दूसरे बाइक सवार जख्मी दरभंगा जिले के बेनीपुर के महिनाम-पहद्दी गांव का रौशन कुमार (20) हैं। सभी घायलों को मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में शुक्रवार रात करीब 11 बजे भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया। प्रसाद गांव के सुनील सदाय तथा नीरो सदाय एक बाइक पर सवार होकर भेजा गांव जा रहे थे। दरभंगा के महिनाम-पहद्दी गांव का रौश...