गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-डांगीपार मार्ग पर शनिवार रात में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों में रामरतन भारती (32), राज भारती (22) निवासी कोनी, आयुष यादव (18) निवासी महीमाठ, और विकास (22) निवासी डुमरी, बखरिया टोला शामिल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से रामरतन और राज भारती को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं आयुष और विकास का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और सड़क पर अंधेरा होने से यह टक्कर हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...