चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सीमा गांव के समीप गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार काफी दूर सड़क पर जा गिर पड़े। दुर्घटना में दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सिमरिया के एदला गांव निवासी दो सगे भाई विष्णु कुमार और लक्ष्मण कुमार दोनों चतरा से अपना घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सदर थाना क्षेत्र के देल्हो गांव के सुगन कुमार और पंकज कुमार जिला मुख्यालय स्थित इको पार्क घूमने आ रहे थे। इसी दौरान सीमा गांव के मुख्य पथ पर दोनों स्प्लेंडर बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। जिससे चारों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर ...