अररिया, फरवरी 22 -- मृतक 14 वर्षीय किशोर पुरनदाहा वार्ड संख्या 01 का था रहने वाला अररिया, वरीय संवाददाता शुक्रवार की शाम अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित अररिया-फारबिसगंज नेशनल हाइवे के बगल होकर गुजर रही हड़िया चौक सड़क मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने में टक्कर हो गई। इस हादसे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल एक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य का निजी अस्पताल में। इससे पूर्व हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां मौजूद चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार ने पुरनदाहा वार्ड संख्या 01 निवासी मोज्जम (14) पिता अकबर को मृत घोषित कर दिया। पुरनदाहा निवासी आदिल पिता कलीम व फिरदौस पिता खुर्शीद को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इसमें ए...