देवघर, सितम्बर 1 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी दुमका मुख्य मार्ग पर फाड़ासिमल गांव स्थित शनि मंदिर के पास दो बाइक के बीच में हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक को पर सवार कुल तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो युवक देवघर जसीडीह थाना क्षेत्र के जमनी गांव के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति शनि मंदिर के पास ही के ही रहने वाले हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फाड़ासिमल शनि मंदिर के पास के रहने वाले 50 वर्षीय श्यामल चंद्र दास पालोजोरी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। जबकि विपरित दिशा से एक तेज रफ्तार अपाची बाइक पर सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के राघोडीह जमनी गांव के रहने वाले सुमन मंडल का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व जमा चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार ने श्यामल दास के बाइक में जोरदार टक्कर दे मारी। प्रत्यक्षदर्शिय...