बांका, जनवरी 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शाहकुंड पथ पर कोल्ड स्टोरेज के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक अमरपुर वार्ड नंबर 12 महादलित टोले के बालेश्वर दास के पुत्र चंदन कुमार (27) था। इधर युवक की मौत के आक्रोश में लोगों ने मृतक के शव को शहर के गोला चौक पर रख कर अमरपुर शाहकुंड पथ को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। वहीं इस दुर्घटना में घायल तीन युवकों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव के घायल धनंजय दास के दादा के निधन के बाद उनके श्राद्ध के लिए सामान खरीदने वह अपने बहनोई चंदन कुमार (27) के साथ बाइक से अमरपुर बाजार आया था। वहां से लौटने के क्रम में कोल्ड स्टोरेज...