साहिबगंज, दिसम्बर 2 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया,फोर लेन सड़क पर सोमवार को देर रात दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान बाहर ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हसन टोला निवासी परवेज शेख(21), नजरूल शेख (27) बाइक से राजमहल की तरफ आ रहा था और शहर के रजवाड़ा निवासी वसीम शेख (18), रेहान शेख उधवा की तरह जा रहा था। तभी फोर लेन सड़क के पास दोनों बाइक चालक के बिच आमने-सामने की टक्कर हो गया। जिससे सभी चारों बीच सड़क पर गिरकर बूरी तरह से घायल हो गया।सभी घायलों को अपने अपने परिजनों एवं समाजसेवी नसरुद्दीन आलम के द्वारा टोटो के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डिप्टी में मौजूद डॉक्टर गुफरान आलम ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर ...