गढ़वा, मार्च 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा- मझिआंव मार्ग पर शनिवार को दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र 20 वर्षीय चंदन कुमार के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों में रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी गांव के बलहा टोला निवासी प्रवेश राम का पुत्र अश्विनी कुमार और गढ़वा जिले के माझिआंव गांव निवासी सुदर्शन गुप्ता का पुत्र विकास कुमार गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अश्विनी कुमार और चंदन कुमार के बीच आपस में दोस्ती थी। चंदन ने अश्विनी को किसी काम से अपने घर बुलाया था। उसके बाद दोनों अपने घर से मोटरसाइकिल पर स...