जमुई, अगस्त 11 -- झाझा, नगर संवाददाता रविवार की दोपहर बाद दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना झाझा प्रखंड के धोबियापुरा मोड के पास हुई है। रफ्तार के इस कहर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।नौकाडीह के रहने वाले उपेंद्र मंडल ने बताया कि वो अपनी पत्नी बबीता देवी और बेटी निक्की कुमारी को बाइक पर लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी धोबियाकुरा मोड के पास दूसरी अन्य बाइक जिस पर 4 लोग अजीत कुमार, निकेश कुमार,पंकज शर्मा गौतम कुमार सवार थे,दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसके बाद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा पहुंचाया गया। बाइक सवार निकेश कुमार ने बताया कि हम लोग अपने भाई के ससुराल तेलियाडीह जा रहे थे। इसी क्रम में दोनों बाइक की...