जौनपुर, जनवरी 12 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने शनिवार की रात गोवंशों की तस्करी और चोरी करने वाले रवींद्र वर्मा के अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से दो बाइक समेत लाखों रुपये मूल्य के चोरी का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है। हाल में हुई चोरी की वारदातों की छानबीन में जुटे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को लक्ष्मीशंकर चौराहे पर चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले। इसके बाद शनिवार रात टीम के साथ धिरौली नानकार गांव स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे पर घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर निवासी प्रिंसू माली, शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना, सुनील तथा मदारपुर गांव का इंदल गौतम शामिल है। इनके पास से ...