गोड्डा, मई 28 -- बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बसंतराय कोरियाना मुख्य मार्ग में परसिया गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर एक बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति कोरियाना गांव का बताया जा रहा है। यह घटना बुधवार को दिन के 11:00 बजे के आसपास बताया जा रहा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बसंतराय थाना को सूचना दिया। घटना का सूचना मिलते ही बसंतराय थाना के सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...