एटा, जनवरी 15 -- गांव पचंदा के पास गुरुवार को दो बाइक आपस में भिड़ गई। इसमें जीजा-साले सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कासगंज सिढ़पुरा निवासी निर्णय तिवारी बाइक से साले आशीष के साथ कहीं जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर रामकिशन निवासी आमिलपुर जिला फर्रुखाबाद कहीं जा रहे थे। थाना अलीगंज के गांव पचंदा के पास पहुंचे। वहीं पर दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही अलीगंज पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल आशीष ने बताया कि उनके भाई अनुभव की शादी 23 जनवरी को तय थी और बरात जानी थी। पुलिस का कहना है कि बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है...