भागलपुर, मई 29 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि एनएच 80 कहलगांव शहर के मकसपुर मोड़ के पास बुधवार की दोपहर बाइक मोड़ रहे बाइक सवारों को पीछे से तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के कलगीगंज के संजीव कुमार शाह के पुत्र सोनवीर कुमार 13 और नरेश ठाकुर के पुत्र सुमन कुमार 14 के रूप में हुई है। दोनों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। ठोकर मारने वाला बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...