धनबाद, मई 6 -- महुदा। धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग पर भुरूंगिया चौक के समीप सोमवार रात्रि लगभग आठ बजे दो बाइकों की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में एक कचर्रा निवासी राकेश सिंह बताया जाता है तथा दूसरा व्यक्ति बोकारो जिले के चंदनकियारी क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर राकेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा उसे ईलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गए। वहीं दूसरे घायल को महुदा पुलिस ने ईलाज के लिए एंबुलेस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राकेश अपनी बाइक संख्या जेएच 10 एक्यू 1997 से बोकारो से अपने घर कचर्रा जा रहा था। भुरूंगिया चौक के समीप वह अपने घर जाने वाले सड़क की ओर जाना चाह रहा था, तभी धनबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइ...