बांदा, जून 12 -- बांदा। संवाददाता बड़ोखरबुजुर्ग में दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। दोनों बाइक पर सवार घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। रेफर किशोर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक युवक का पिता और किशोर का दोस्त भर्ती है। गिरवां थानाक्षेत्र के बड़ोखरबुजुर्ग निवासी 25 वर्षीय विनोद मंगलवार को अपने 45 वर्षीय पिता राजूके साथ मजदूरी करने बांदा आया था। रात को दोनों लोग मजदूरी करके बाइक से घर जा रहे थे। बड़ोखरबुजुर्ग पेट्रोल पंप के पास गिरवां की तरफ से आई तेज रफ्तार बाइक से सामने से भिड़ गई। बाइक सवार विनोद और उसके पिता राजू, दूसरी बाइक पर सवार 17 वर्षीय सचिन पुत्र नेपाली और 20 वर्षीय संजय पुत्र जयपाल निवासी जारी देहात कोतवाली घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुल...