लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेश पुत्र बालक राम निवासी बीबीपुर किसी काम से भानपुर आए थे। भानपुर से वापस लौटते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे सूरज पुत्र केवल निवासी जहानपुर की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बिजुआ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...