बहराइच, मई 8 -- बहराइच। फखरपुर थाने के लखनऊ बहराइच हाईवे के कुंडासर चौराहे के पास बुधवार रात लगभग 8:45 बजे दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से कैसरगंज सीएचसी भेजा है। चिकित्सकों ने घायलों की हालत काफी नाजुक बनी देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...