उन्नाव, जनवरी 24 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर दो बाइकों के बीच सम्यक भिड़ंत हो गई। हादसे में दरोगा, सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कोतवाली के उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा 55 वर्ष पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा और आरक्षी हर्ष अहलावत 28 वर्ष पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह शनिवार को लखनऊ मार्ग पर गश्त कर बाइक से वापस कोतवाली आ रहे थे। वहीं फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम धन्ना खेड़ा निवासी राजू यादव 25 वर्ष पुत्र कल्लू यादव बाइक से अपनी रिश्तेदारी जा रहा था। तभी रास्ते में लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम रघुबर खेड़ा संपर्क मार्ग मोड़ के निकट दोनों बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस आन...